इस्लामाबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।
‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, डेरा इस्माइल खान से कराची की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस के एक खड़े हुए ट्रक से भिड़ जाने के कारण दुर्घटना हुई।
प्रशासन के मुताबिक, बस में करीब 50 यात्री थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।