इस्लामाबाद, 3 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लू से पांच लोगों की मौत हो गई है, लेकिन प्रशासन ने लू के कारण लागू किए गए आपातकाल को इसके धीमा पड़ने के बाद हटा दिया है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण आपातकाल लागू कर दिया गया था, लेकिन मौसम में सुधार के कारण इसे हटा दिया गया।
मृतकों में चार कराची शहर से हैं, जबकि एक मौत तांडो अल्लायार इलाके में हुई है, जिसके साथ ही लू से मरने वालों की संख्या 1,271 हो गई है, जबकि 102 लोगों की मौत प्रांत के अलग-अलग जिलों में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया, “मौसम विभाग से मिली जानकारी और मौसम में सुधार के अनुसार लू का असर कम हुआ है। पीड़ितों की संख्या में थोड़ी कमी आने पर हमने आपातकाल को औपचारिक रूप से हटा दिया।”