इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में स्पेन के एक राजनयिक अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जॉन जेनर इस्लामाबाद में अपने एफ7-2 आवास में मृत मिले, जो अंदर से बंद था।
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के अनुसार, शव के पास से 38 बोर की एक पिस्तौल भी मिली है।
पुलिस के अनुसार, वह यहां पिछले 34 वर्षों से रह रहे थे।