इस्लामाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के छह संदिग्ध आतंकवादियों को यहां मंगलवार को एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
समाचार पत्र ‘डान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी अभियान तारनोल, बारा काहू व शहजाद कस्बा में चलाए गए। सभी संदिग्ध आतंकवादियों को अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है।
यह अभियान सरकार की राष्ट्रीय कार्य योजना का हिस्सा है, जिसे पेशावर में 16 दिसंबर को एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया है। इसका मकसद देश से आतंकवाद का सफाया करना है।