इस्लामाबाद, 3 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हथियारबंद दस्युओं के एक समूह ने रविवार को चौकी पर हमला कर सात पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया।
समाचार चैनल ‘एआरवाई’ के मुताबिक, पाकिस्तान के रहीम यार खान जिले में पुलिसकर्मियों को अगवा किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सिंध और पंजाब प्रांतीय सीमा के पास पुलिस चौकी पर करीब 30 दस्युओं ने हमला किया।