इस्लामाबाद, 16 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में रमजान से पहले मंगलवार को कम से कम 12 कैदियों को फांसी दे दी गई। मुसलमानों का पवित्र रमजान महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
इस्लामाबाद, 16 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में रमजान से पहले मंगलवार को कम से कम 12 कैदियों को फांसी दे दी गई। मुसलमानों का पवित्र रमजान महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
रमजान के दौरान मृत्युदंड पर रोक रहती है।
पंजाब में विभिन्न जेलों में फांसी दी गई। जेल प्रशासन के अनुसार, जिन्हें फांसी दी गई, उनमें से अधिकांश हत्या के दोषी थे।
पंजाब के जेल प्रमुख, फारुक नजीर ने कहा कि दोषियों को फांसी देना एक राष्ट्रीय योजना का हिस्सा था। यह योजना दिसंबर में तैयार की गई थी, जब पेशावर में एक स्कूल पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 140 से अधिक बच्चे और स्कूल के कर्मचारी मारे गए थे।
नजीर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रमजान से पहले अब और कोई फांसी दी जाएगी।”
आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा था कि रमजान के दौरान फांसी पर रोक एक आम परंपरा है।
दिसंबर में मृत्युदंड बहाल किए जाने के बाद से पाकिस्तान में मृत्युदंड का सामना कर रहे 8,000 कैदियों में से लगभग 160 को फांसी दी जा चुकी है।