नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पारंपरिक कपड़ों के साथ उनसे मिलते-जुलते रंग के आभूषण और जूतियों को पहनकर आप सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
ई-कॉमर्स साइट ट्रेंडी भारत के संस्थापक वरिंदर सिंह जवांदा ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं :
* पारंपरिक वस्त्रों के साथ मिलते-जुलते एक्सेसरीज, आभूषण आदि का फायदा यह है कि इन्हें मुट्ठी भर पहना जा सकता है, इसलिए अलग दिखने के लिए कुछ अलग रंग और नया प्रयोग कीजिए।
* इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बिना कढ़ाई वाली लंहगा या सादा सूट पहन रही हैं। आप इसके साथ खूबसूरत एक्ससेरीज का समायोजन कर खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इन कपड़ों के साथ गले का हार, मांग टीका, पायल और झुमका पहना जा सकता है।
* हेयरस्टाइल से लुक में काफी बदलाव आता है। आप विभिन्न प्रकार की हेयर स्टाइल जैसे पोनीटेल या एक तरफ जूड़ा बनाकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं और यह आपके भारतीय परिधान की शोभा भी बढ़ाएगा।
* जूती, चप्पल (फ्लिप-फ्लॉप) और जूते दोनों की कमी को पूरा करती है। यह बाजार में विभिन्न शैली, पैटर्न और आकर्षक सजावटी रूप में आसानी से उपलब्ध है।