पेरिस, 30 जून (आईएएनएस)। फुटबाल क्लब नाइस के मिडफील्डर हातेम बिन अर्फा, फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार के काफी करीब हैं।
फ्रांस के समाचार पत्रों ‘ला पेरिसियन’ और ‘ला इक्विप’ ने गुरुवार को इस खबर का खुलासा किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बेन आर्फा का करार जर्मन क्लब के साथ हो जाता है, तो वह नए कोच उनई एमेरी के तहत टीम में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
नाइस के साथ उनका अनुबंध पूरा हो गया है और वह सेविला के साथ करार के काफी करीब थे, लेकिन दो समाचार पत्रों से मिली जानकारी से यह सामने आया है कि जर्मेन क्लब खिलाड़ी से करार के अधिक करीब है।