हावेन (विस्कोनसिन), 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के स्टार गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने एक करोड़ डॉलर इनामी राशि वाले 97वें पीजीए जैम्पियनशिप में शनिवार को दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्थानों की छलांग भरी और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए।
लाहिड़ी ने व्हिसलिंग स्ट्रेट्स कोर्स में चल रहे टूर्नामेंट में आंधी के कारण 13वें होल पर दूसरा राउंड समाप्त होने तक दो अंडर 50 का स्कोर हासिल किया।
गुरुवार को हुए पहले राउंड में लाहिड़ी ने 70 का स्कोर हासिल किया था।
शनिवार को लाहिड़ी ने पांचवें, छठे और सातवें होल पर लगातार तीन बर्डी लगाए।
विश्व वरीयता में 53वें स्थान पर मौजूद लाहिड़ी का ओवरऑल स्कोर सात अंडर 137 रहा और वह शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया के मैट जोंस से चार शॉट पीछे हैं।
जोंस ने दूसरे राउंड में 65 का स्कोर हासिल किया। जोंस के हमवतन जैसन डे ने 67 का स्कोर किया और ओवरऑल नौ अंडर 135 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
इंग्लैंड के जस्टिन रोज ने दूसरे राउंड में 67 का स्कोर हासिल कर अपना ओवरऑल स्कोर आठ अंडर 136 कर लिया और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी ने 10वें होल से दूसरे राउंड की शुरुआत की और 11वें, 16वें और तीसरे होल पर बर्डी लगाए, जबकि पार तीन वाले 17वें होल पर बोगी लगा बैठे।
लाहिड़ी के साथ स्वीडन के डेविड लिंगमर्थ और अमेरिका के टोनी फनाऊ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
हालांकि दूसरा राउंड जापान के हिरोशी इवाटा के नाम रहा। करियर का पहला मेजर खेल रहे इवाटा ने शुक्रवार को मध्यांतर के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए नौ अंडर-63 का स्कोर हासिल किया।
पहले दिन 77 का स्कोर करने वाले इवाटा का स्कोर दूसरे राउंड में शुरुआती नौ होल तक तीन ओवर चल रहा था।
किसी मेजर में किसी खिलाड़ी ने 27वीं बार 63 का स्कोर हासिल किया है।
पीजीए की आधिकारिक साइट पर इवोटा ने कहा, “जब मैं यहां आया तो मैं सिर्फ अपने खेल में सुधार लाने के बारे में सोच रहा था। अब ऐसा लग रहा है कि रविवार तक मैं शीर्ष-10 में रहूंगा।”