नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए।
सिह पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता करण सिह के बेटे हैं। वह कांग्रेस के महासचिवों अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य सिह ने अक्टूबर 2017 में महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीडीपी को छोड़ दिया था।