पीबीओसी ने गुरुवार को 110 अरब युआन के सात दिवसीय रिवर्स रेपो और 28 दिनों वाले 290 अरब युआन के रिवर्स रेपो प्रक्रिया को अंजाम दिया, जिसकी यील्ड क्रमश: 2.25 फीसदी और 2.6 फीसदी है।
रिवर्स रेपा के तहत पीबीओसी बैंकों से बांड खरीदता है। यह खरीदारी इस समझौते के तहत होती है कि उसे भविष्य में बेचा जा सकता है।
पीबीओसी ने मंगलवार को भी 155 अरब युआन की रिवर्स रेपो कार्रवाई की थी। इसी तरह उसने सोमवार और बुधवार को भी बाजार में 205 अरब युआन की तरलता बढ़ाई थी।
पीबीओसी ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि आगामी बसंत उत्सव की साप्ताहिक छुट्टी से पहले बाजारी में तरलता की कमी दूर करने के लिए वह विविध उपकरण के जरिए बाजार में 600 अरब युआन से अधिक राशि का संचार करेगा। यह साप्ताहिक छुट्टी सात फरवरी से शुरू होगी।