मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। ‘खोटे सिक्के’, ‘गुमराह-एंड ऑफ इनोसेंस’ और ‘बेइंतहा’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुके अभिनेता पुरु छिब्बर एक नए धारावाहिक में छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेता राजीव खंडेलवाल और कृतिका कामरा के साथ नजर आएंगे।
धारावाहिक का नाम ‘रिपोर्ट्स’ है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह पत्रकारिता विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर केंद्रित होगा।
एक बयान में कहा गया कि पुरु इसमें इनपुट संपादक रोनी की भूमिका निभाएंगे। उनका किरदार पूरी तरह से सकारात्मक होगा।
‘रिपोर्ट्स’ की कहानी कबीर (राजीव) और अनन्या (कृतिका) के इर्दगिर्द घूमेगी, जो एक ही पेशे में हैं, लेकिन पेशे के प्रति उनका नजरिया अलग-अलग है।
यह धारावाहिक सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर अप्रैल में प्रसारित होगा।