मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता नागेश कुकुनूर ने कहा कि वह व्यवसायिक सिनेमा के अभिनेताओं के साथ काम तो कर सकते हैं, लेकिन कभी एक पूर्णतया व्यवसायिक फिल्म नहीं बनाएंगे। नागेश को ‘इकबाल’ और ‘डोर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
कुकुनूर ने आईएएनएस से कहा, “मैं पूर्णतया व्यवसायिक फिल्म कभी नहीं बना सकता। मैं व्यवसायिक अभिनेताओं के साथ काम तो कर सकता हूं लेकिन उन्हें मेरे मुताबिक फिल्मों में काम करना होगा, जैसे जॉन के साथ मैंने ‘आशाएं’ की थी अथवा अक्षय के साथ मैंने ‘8गुणा10 तस्वीर’। अगर कोई ऐसी कहानी मिली जो अपने आप में महत्वपूर्ण हुई तो उस पर मैं खुशी-खुशी काम करना पसंद करूंगा।”
इस समय उनके काम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से किन्हीं विचारों को लेकर पटकथा लिखता रहा हूं। लेकिन इस वक्त मैं ‘धनक’ का काम निपटाने के बाद मानसिक रूप से आराम फरमा रहा हूं।”
उनकी फिल्म ‘धनक’ की कहानी आठ साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ देख नहीं सकता। उसकी बहन उससे वादा करती है कि वह उसके नौवे जन्मदिन के पहले उसकी आंखों की रोशनी वापस ले आएगी। कुकुनूर की इस फिल्म का बर्लिन फिल्म महोत्सव में प्रीमियर होना है।