जिनान, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पूर्वी चीन के जिनान शहर में सोमवार की रात एक दवा कारखाने में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिनान, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पूर्वी चीन के जिनान शहर में सोमवार की रात एक दवा कारखाने में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, लिचेंग जिले के दोंगजिया में स्थित किलू फार्मास्युटिकल कंपनी के पूर्वी छोर से धुआं उठता देखा गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि 400 वर्ग मीटर के एक कार्यशाला में इथेनॉल युक्त दबाव सिलेंडर विस्फोट हो गया था और उससे गैस का स्राव हो रहा है। हालांकि इससे आग की लपटें नहीं उठीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट काफी तीव्र था और सफेद पाउडर और एक जले पदार्थ की गंध हवा में मिल गई थी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए हैं और आगे की जांच शुरू हो गई है।