अन्हुई प्रांत के वुहू में 1.56 अरब युआन (लगभग 24 करोड़ डॉलर) की लागत वाली फैक्टरी एलुमिनियम मिश्र धातु के फ्रेम से शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी।
कंपनी ने साल 2008 में कारों की बिक्री शुरू की थी।
निर्माण का पहला चरण इस साल सितंबर में पूरा हो जाएगा और कंपनी प्रति वर्ष 10 हजार इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी। इस फैक्टरी से कंपनी का पहला मॉडल एक छोटा एसयूवी होगा।
निर्माण का दूसरा चरण अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
चेरी का उद्देश्य साल 2020 तक नवीन ऊर्जा वाहनों की बिक्री सालाना तौर पर दो लाख इकाई तक पहुंचाने का है। साल 2015 में उसने 14 हजार इकाइयों का निर्माण किया था, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 66 फीसदी है।