मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें न्यूयॉर्क शहर के पूर्व महापौर माइकल ब्लूमबर्ग से मिलकर बहुत खुशी हुई।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा, “महान रईस कारोबारी, वित्तीय जादूगर, न्यूयॉर्क के पूर्व महापौर व परोपकारी ब्लूमबर्ग एक भोज पर थे, जहां मुझसे उनसे सार्वजनिक रूप से बात करने के लिए कहा गया। मैंने बात की और जल्द वापस लौट आया। मैं बहुत खुश हुआ।”
72 वर्षीय अमिताभ ने यहां मंगलवार शाम हुए इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का अनुभव अर्थपूर्ण व जिंदगी बदल देने वाला है।
अमिताभ आगे ‘पीकू’ व ‘वजीर’ फिल्म में नजर आएंगे।