पूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर देशभर के पूर्व सैनिक कई दिनों से जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए यहां से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक 13 जुलाई को परी चौक से रवाना होंगे।
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने वन रैंक एवं वन पेंशन लागू नहीं किया है। सरकार हमारे साथ वादाखिलाफी कर रही है। जब तक योजना लागू जाएगी, पूर्व सैनिकों का आंदोलन जारी रहेगा।”