पेरिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेरिस आतंकवादी हमले के एकमात्र जिंदा संदिग्ध के वकीलों ने कहा है कि वे अब उसका बचाव नहीं करेंगे। यह आतंकी हमला नवंबर 2015 में हुआ था।
वकीलों में से एक फ्रेंक बर्टन ने फ्रांसीसी न्यूज चैनल बीएफएम टीवी से बुधवार को कहा कि सालेह अब्दसलाम अपने चुप रहने के अधिकार का उपयोग करेगा।
साथी वकील स्वैन मैरी के साथ बर्टन ने कहा, “हम शुरू से कह रहे हैं..यदि हमारा मुवक्किल चुप रहा तो हम उसका बचाव नहीं करेंगे।”
बीबीसी के रपट के मुताबिक, आतंकवाद रोधी न्यायाधीशों के सामने छह अक्टूबर को दूसरी बार पेशी के दौरान, अब्दसलाम ने आत्मघाती हमलों में अपनी भूमिका पर सवालों के जवाब देने से इनकार कर चुप रहने के अधिकार का इस्तेमाल किया।
इससे पहले 26 मई को पहली सुनवाई में 26 साल के इस व्यक्ति ने देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
पेरिस में बॉर, रेस्तरां, एक कॉन्सर्ट हाल और स्टेड डी फ्रांस पर हुए कई हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
अब्दसलाम को मार्च में ब्रसेल्स में गिरफ्तार किया गया था और उसे अप्रैल में फ्रांस भेज दिया गया, तब से वह चुप है।
उसे जेल में अकेले रखा गया है। उस पर दक्षिण पेरिस के फ्लेयुरी-मेरोगीस की उच्च सुरक्षा वाली जेल में 24 घंटे स्थायी कैमरे से निगरानी रखी जाती है।