पेरिस, 23 जून (आईएएनएस)। पेरिस ने ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों-2024 की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फ्रेंच नेशनल ओलंपिक समिति (सीएनओएसएफ) के प्रमुख डेनिस मासेग्लिया ने बताया, “पेरिस वर्ष-2024 में खेलों के बेहतर आयोजन का वादा करता है।”
पेरिस ने 2008 और 2012 के लिए भी दावेदारी पेश की थी लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सका।
उल्लेखनीय है कि 2024 के खेलों के लिए अमेरिका के बोस्टन, इटली के रोम और जर्मनी के हैमबर्ग शहर भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) वर्ष-2024 में होने वाले खेलों के मेजबान की घोषणा 2017 में करेगा।