नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस महीने फ्रेंच यूरोपियन इंडियन फैशन वीक (एफईआईएफडब्ल्यू) में भारतीय सेना को समर्पित एक फैशन संग्रह पेश किया जाएगा।
आयोजनकर्ताओं द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “हम पेरिस में एफईआईएफडब्ल्यू में भारतीय सेना को समर्पित एक फैशन संग्रह पेश करने जा रहे हैं।”
समारोह के प्रचार के लिए, आयोजकों ने सप्ताहांत में राजधानी के व्यस्त कनाट प्लेस इलाके में एक फैशन फ्लैश मॉब का आयोजन किया।
एफईआईएफडब्ल्यू के अध्यक्ष सतीश रेड्डी ने कहा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं, जो हमारे देश और हमारे परिवारों के लिए बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान जोखिम में डालते हैं।”
फैशन शो की निदेशक लीजा वर्मा ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि पूरे भारत के लोग हमारे जवानों की कठिन परिस्थितियों को सलाम कर रहे हैं और यह (समारोह) उन्हें यह दर्शाने के लिए है कि उनके प्रयासों को कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा सराहा जा रहा है।”
एफईआईएफडब्ल्यू का आयोजन 21-23 अक्टूबर के बीच होगा।