पेरिस, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में शुक्रवार रात हुए भयानक आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित बेल्जियम में जन्मे फ्रेंच नागरिक सालाह अब्दस्सलाम को ब्रसेल्स में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोलेनबीक में एक अभियान के दौरान 26 वर्षीय सलाह को बेल्जियम स्पेशल फोर्सेज ने जिंदा पकड़ लिया। मोलेनबीक बेल्जियम का एक बेहद गरीब उपनगर है, जहां आतंकवादी साजिशें रचे जाने का इतिहास रहा है।
रपट के मुताबिक, पुलिस ने उसपर नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन इसके पहले ही उसे हाथ ऊपर उठाए एक इमारत की खिड़की से देखा गया।
बेल्जियम के सरकारी टेलीविजन आरटीबीएफ ने हालांकि कहा कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
फ्रांस की पुलिस ने कहा कि सालाह अब्दस्सलाम आठवां हमलावर था। हमले के दौरान सात मारे गए और वह बच निकला था।
बेल्जिमय में जन्मे अब्दस्सलाम को फ्रेंच पुलिस ने खतरनाक करार दिया था। पेरिस हमलों के बाद बेल्जियम ने उसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय वारंट जारी किया था।
सीएनएन की एक रपट के मुताबिक, सोमवार तड़के से ही मोलेनबीक में छापों का सिलसिला जारी है। लोगों के विरोध के कारण पुलिस को कम से कम दो सड़कों की नाकेबंदी करनी पड़ी।
पेरिस में हुए हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने सोमवार को कहा कि हमलों की साजिश सीरिया में रची गई थी।
सीएनएन के मुताबिक, एक रेडियो साक्षात्कार में वेल्स ने कहा, “हमले की साजिश सीरिया में रची गई।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस के विभिन्न इलाकों में तड़के आतंकवादियों के अड्डों पर 150 से अधिक छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा, “देश में आपातकाल के कानूनी ढांचे का इस्तेमाल उन लोगों से सवाल करने के लिए किया जा रहा है, जो कट्टरवादी जेहादी आंदोलन का हिस्सा हैं। और वे सभी जो देश से नफरत की वकालत करते हैं।”
बीबीसी की एक रपट के मुताबिक, पेरिस में हुए हमलों के सिलसिले में अब तक कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिरासत में लिए गए पांच लोगों की पहचान रविवार को हो चुकी है। सोमवार को दो और बंदियों की पहचान पेरिस के अभियोजक ने अहमद अल-मोहम्मद व सामी अनीमोर के रूप में की।
अल-मोहम्मद का नाम मारे गए एक हमलावर के शव पर सीरिया के एक पासपोर्ट में मिला था, हालांकि उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
अनीमोर के खिलाफ फ्रांस में आतंकवाद को लेकर मुकदमा चल रहा है।
अल जजीरा की एक रपट के मुताबिक, सोमवार तड़के कलैस, टूलूज, पेरिस, जेमोंट तथा ग्रनोबल में छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने रास्तों को बंद कर दिया और संदिग्धों की तलाश में घरों की तलाशी ली।
पेरिस से अल जजीरा के लिए रिपोर्टिग कर रहे डेविड चेतर ने कहा कि लगभग 200 पुलिसकर्मियों ने टूलूज के एक पते पर छापेमारी की। एक जगह से भारी मात्रा में हथियार व नकदी बरामद हुआ है।