लीमा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने उरग्वे में शरण मांगी है। एलन भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का सामना कर रहे हैं।
लीमा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने उरग्वे में शरण मांगी है। एलन भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का सामना कर रहे हैं।
पेरू के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उरग्वे के राजदूत कार्लोस एलेजेंद्रो बारोस ने रविवार को लीमा को सूचित किया कि एलन ने शनिवार को दूतावास से शरण मांगने के लिए संपर्क किया था।
एलन पर अदालत ने 18 महीने तक देश से बाहर जाने पर रोक लगाई है। एलन ब्राजील की फर्म ओडेब्रैक्ट को लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी से लाखों डॉलर की रिश्वत लेने के मामले की जांच का सामना कर रहे हैं।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन में कई सालों तक रहने के बाद एलन 15 नवंबर को पूछताछ के लिए पेरू लौटे थे।