लिमा, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेरू में एक बस एक गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण उसमें सवार 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
लिमा, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। पेरू में एक बस एक गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण उसमें सवार 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख जॉर्ज पोंस ने आरपीपी नोटिसियस रेडियो को बताया कि घायल अधिकारियों में से पांच को हेलीकॉप्टर द्वारा कस्को शहर के अस्पताल ले जाया गया है।
पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने कहा, “यह बेहद दुखभरा दिन है। एक पहाड़ी रास्ते पर पुलिसकर्मियों की अकारण ही मौत हो गई।”