रियो डी जेनेरियो, 17 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पेले ने टीम के नए कोच टिटे का समर्थन किया है। उन्होंने कोरिंथियंस के पूर्व कोच को ब्राजील की फुटबाल टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टिटे को बुधवार को टीम का कोच बनाया गया। वह पूर्व कोच डुंगा का स्थान लेंगे। डुंगा को कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद कोच पद से हटा दिया गया था।
ब्राजील के तटीय शहर सांतोस में स्थित पेले संग्रहालय में पेले ने संवाददाताओं से कहा, “वह (टिटे) भरोसेमंद इंसान हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए वह उपयुक्त शख्स हैं।”
टिटे के समर्थन के साथ ही पेले ने डुंगा के साथ सहानुभूति भी जताई और कहा है कि टीम के बुरे प्रदर्शन के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।
पेले ने कहा, “डुंगा की आलोचना करना सही नहीं है। उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। टीम को तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं मिला। एक टूर्नामेंट से दूसरे टूर्नामेंट तक टीम काफी बदल जाती है।”