मास्को, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रूस के सात और पैरा एथलीट अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) से ब्राजील के रियो डी जनेरियो में अगले महीने होने वाले पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने पर अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग करेंगे। एथलीटों के वकील आर्टेम पैटसेव ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी खेल अदालत ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट’ (सीएएस) ने मंगलवार को रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आरपीसी ने अपने ऊपर रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी थी।
पैटसेव ने कहा, “रूस के साथ पैरा एथलीट अपने-अपने दस्तावेज तैयार कर रहे हैं तथा वे अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) को अपने निवेदन पत्र भेजेंगे।”
उन्होंने बताया कि रूस के 23 पैरा एथलीट पहले ही इस तरह का पत्र आईपीसी को भेज चुके हैं और आईपीसी ने अगले सप्ताह की शुरुआत में उन्हें जवाब भेजने का आश्वासन भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने अपनी एक स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी से रूस पर रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
वाडा के स्वतंत्र आयोग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस अपने यहां सरकार प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम चलाता रहा है। इसी महीने इससे पहले आईपीसी रूसी पैरालम्पिक दल पर रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।