नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता पोट्रानिक्स ने गुरुवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 5,999 रुपये कीमत वाले एक नए साउंड सिस्टम की शुरुआत की।
‘साउंडचीफ’ 72 वाट का स्टीरियों साउंड देता और इसे ब्ल्यूटूथ से जोड़ने की सुविधा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “साउंडचीफ सस्ती कीमत में होम थियेटर की गुणवत्ता देता है। इसमें तार के घाल-मेल को कम करने के लिए ब्ल्यूटूथ और दूसरे जुड़ने वाले जैसे एयूएक्स, यूएसबी, माइक्रो एसडी कार्ड और सीओएएक्स तार हैं। “
सभी खुदरा और ई-कामर्स मंच ‘साउंडचीफ ‘ काले रंग में उपलब्ध है।