पणजी, 30 जून (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व ्रकांग्रेस नेता दिगंबर कामत से लुईस बर्जर घोटाले के मामले पूछताछ की है। इस घोटाले में कांग्रेस नेताओं और नौकरशाहों पर एक अमेरिकी कंसल्टेंसी कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप है।
एक अधिकारी ने संवादाताओं को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने कामत से न्यू जर्सी की कंपनी को दिए अनुबंध को लेकर पूछताछ की है।
अधिकारी ने कहा, “उनसे उनके द्वारा तैयार की गई फाइल और तत्कालीन लोक निर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ के बारे में भी पूछताछ की गई।”
कामत उस समय मुख्यमंत्री थे, जब कंसल्टेंसी कंपनी को ‘जापान इंटरनेशनल कोओपरेशन एजेंसी’ द्वारा वित्त पोषित 1,031 करोड़ रुपये की लागत वाली जल और सीवेज संवर्धन परियोजना की निगरानी के लिए ठेका दिया गया था।
अलेमाओ, लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद वाचासुंदर और लुईस बर्जर इंडिया के अध्यक्ष सत्यकाम मोहंती को इस घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।