मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर जल्द ही शुरू होने वाले नए मनोरंजक धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ के साथ बतौर अभिनेता करियर की शुरुआत करने जा रहे रियलिटी टीवी कलाकार प्रिंस नरूला पहलवान लकी सिंह अहलावत की भूमिका निभाने के लिए योजना बनाकर अपने खान-पान का खास ध्यान रख रहे हैं।
इस धारावाहिक के लिए अपने स्वास्थ्य आहार से जुड़ी दिनचर्या के बारे में प्रिंस ने बयान दिया, “मेरे नाश्ते में उबले हुए आठ से 10 अंडे एक कटोरा ओट्स के साथ शामिल होते हैं। फिर मैं जिम जाकर कसरत करता हूं और प्रोटीन शेक लेता हूं। दोपहर के भोजन में चावल और चिकन लेता हूं।”
उन्होंने बताया कि वह शाम को 200 ग्राम मछली लेते हैं। कुछ समय बाद एक कटोरा सलाद और एक गिलास जूस लेते हैं और रात में चिकन या अंडे, ब्रोकली, मक्का और बीन्स खाते हैं।
प्रिंस इससे पहले ‘रोडीज एक्स-2’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ और ‘बिग बॉस-9’ जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो जीत चुके हैं।
‘बढ़ो बहू’ 12 सितंबर से एंड टीवी पर प्रसारित होगा। शो में रिताशा राठौर भी हैं।