न्यूयार्क, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
प्रियंका ने 9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर एक संदेश साझा कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
वर्तमान में न्यूयार्क में अपने अमेरिकी टेलीविजन शो ‘क्वांटिको’ की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका ने 9/11 स्मारक की एक फोटो साझा कर लिखा, “9/11 पर 9/11 का स्मारक। यह मजबूत है। हिंसा को रोके।”
अनुपम ने ट्विटर पर कहा, “न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए 9/11 हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि।”
इस आतंकवादी हमले में 3,000 लोगों की मौत हो गई थी। 15वीं बरसी पर पीड़ितों के परिजन अपनो की याद में यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास इकट्ठा हुए।
अलकायदा द्वारा किए गए इस हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 6,000 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा करीब 19 आतंकी भी इस हमले में मारे गए थे। इस हमले में वल्र्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर धराशायी हो गए।