मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। उन्होंने इसकी शूटिंग निबटा ली है और मुंबई लौट रही हैं।
प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “धारावाहिक ‘क्वांटिको’ की शूटिंग पूरी हो गई है। दोबारा शूटिंग शुरू करने की आशा करती हूं। ‘एलेक्स पैरिश’ की भूमिका निभाकर अच्छा लगा। शुक्रिया टीम।”
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “बाय बाय न्यूयॉर्क। मुंबई बुला रही है। घर जाने का इंतजार नहीं कर सकती।”
प्रियंका का ‘क्वांटिको’ की शूटिंग का अनुभव काफी मजेदार रहा है। यह उनके ट्विटर के अपडेट को देखकर पता चलता है।
प्रियंका ने शूटिंग के पहले दिन ट्विटर पर लिखा था, “इस कमाल के शहर न्यूयॉर्क की तस्वीरें लेने से स्वयं को नहीं रोक सकती।”
न्यूयॉर्क से पहले वह अटलांटा में शूटिंग कर रही थीं।