मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। हार्ड कोर्ट पर खेले जाने वाले फुटबाल की तरह के खेल ‘फुटसाल’ के देश के एकमात्र लीग टूर्नामेंट ‘प्रीमियर फुटसाल’ के अगले वर्ष होने वाले दूसरे संस्करण में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रीमियर फुटसाल लीग ने मंगलवार को यह घोषणा की।
फुटसाल का कोर्ट अपेक्षाकृत छोटा होता है और अधिकांशत: इसे इनडोर खेला जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली गेंद आम फुटबाल से छोटी और कम उछाल वाली होती है।
लीग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, प्रीमियर फुटसाल प्रबंधन ने अगले वर्ष से यह लीग टूर्नामेंट हर दूसरे वर्ष आयोजित कराने की इच्छा भी जताई है।
लगी के पहले संस्करण का आयोजन इसी वर्ष हुआ था, जिसमें ब्राजीलियाई स्टार रोनाल्डिन्हो के अलावा पॉल स्कोलेस, रायन गिग्स, हेर्नान क्रेस्पो और माइकल साल्गाडो जैसे स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
प्रीमियर फुटसाल के चेयरमैन जेवियर ब्रिटो ने कहा, “हम अपने देश में इस टूर्नामेंट के लिए दुनिया के स्टार खिलाड़ियों को लाने में सफल रहे हैं। प्रशंसकों ने इसका बखूबी आनंद लिया। हम जो कर रहे हैं, उसकी सफलता के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं।”
प्रीमियर फुटसाल के दूसरे संस्करण में आठ टीमों को दो समूहों में खेलते देखा जाएगा।