लंदन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 10वें दौर के मुकाबले में बोर्नमाउथ ने शनिवार रात यहां अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां फुल्हम को उसी के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी।
मेजबान टीम फुल्हम के केविन मैकडोनाल्ड को 73वें मिनट में रेड कार्ड मिला।
बीबीसी के अनुसार, इस मैच में मिली बेहतरीन जीत के बाद बोर्नमाउथ 20 अंक के साथ तालिका में छठे पायदान पर काबिज है जबकि फुल्हम हार के कारण पांच अंकों के साथ 18वें स्थान पर है।
बोर्नमाउथ के लिए मैच की शुरुआत शानदार रही और 14वें मिनट में केलम विल्सन ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद, पहले हाफ में फुल्हम ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वे गोल दागने में कामयाब नहीं हो पाए।
दोनों टीमों के बीच दूसरे हाफ में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन बोर्नमाउथ की टीम गोल अपनी बढ़त को बढ़ाने में कामयाब रही। 72वें मिनट में डेविड ब्रुक्स ने गोल किया और 85वें मिनट में विल्सन ने मैच में मिली दूसरी पेनाल्टी को भी गोल में बदल दिया।