लंदन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पांचवें दौर के मुकाबले में शनिवार को वॉटफोर्ड को 2-1 से हराया।
वॉटफोर्ड की 2018-19 सीजन की यह पहली हार है जबकि मैनचेस्टर युनाइटेड लीग में तीसरी जीत दर्ज करते हुए तालिका में आठवें पायदान पर पहुंच गया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लीग के शुरुआती चारो मैच जीतने वाली वॉटफोर्ड की टीम इस हार के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
वॉटफोर्ड ने मैच की अच्छी शुरुआत बेहतरी की लेकिन वह शुरुआत बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
मैच के 35वें मिनट में स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने गोल दागकर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
इसके तीन मिनट बाद, डिफेंडर क्रिस स्मालिंग ने युनाइटेड की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे हाफ में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 65वें मिनट में आंद्रे ग्रे ने गोल करके वॉटफोर्ड की मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन गोलकीपर डेविड डे गिया ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को तीन अंक हासिल करने में मदद की।