मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार फराह खान ने महिलाओं के बारे में विख्यात सभी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने का बीड़ा उठा लिया है।
उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए और एक महिला के छरहरी होने की चाहत और सपनों के राजकुमार के इंतजार जैसे मिथकों को दूर किया।
फराह ने लिखा, “हर कोई यही सोचता है कि एक महिला का सपना सिर्फ मनमाफिक जीवनसाथी पाना होता है.. दरअसल यह सबकुछ खाकर भी अतिरिक्त वसा से बचे रहना है।”
फराह हाल ही में टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ के मेजबान के रूप में नजर आई थीं, और जल्द ही वह नये पाक कला आधारित टीवी शो ‘फराह की दावत’ की मेजबान बनकर आ रही हैं।
‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की निर्देशक फराह अपने नए टीवी शो में नामी फिल्मी हस्तियों की पाक कला की परीक्षा लेंगी।