नटाल (ब्राजील), 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मैनचेस्टर सिटी और ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर फर्नाडिन्हो ने अपने क्लब के कोच गार्डियोला और राष्ट्रीय टीम के कोच तिते की तारीफ की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र में अपनी बेहतरीन फार्म को हासिल करने का श्रेय गार्डियोला और तिते को दिया।
फर्नाडिन्हो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सच कहूं तो मैं स्वंय को काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे ऐसे उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों के साथ काम करने का अवसर मिला।”
मिडफील्डर ने कहा कि दोनों ही कोच अपनी टीमों के खिलाड़ियों से खुले तौर पर बात करते हैं और इससे सभी खिलाड़ी स्वयं को महत्वपूर्ण महसूस करते हैं। उन्हें इस बात का अहसास रहता है कि उनके साथ उनके कोच का समर्थन है।
इस सत्र में मैनचेस्टर सिटी क्लब में गार्डियोला के आने के बाद से ही फर्नांडिन्हो उनसे काफी प्रभावित रहे हैं।