मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत धारावाहिक ‘बेहद’ वैलेंटाइन-डे के आसपास एक बार फिर भारतीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।
यह वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद यानी रविवार को हिंदी चैनल ‘जिंदगी’ पर प्रसारित होगा।
‘बेहद’ की कहानी मां-बेटी के रिश्ते की पेंचीदगी और कैसे एक-दूजे के प्रति उनका प्यार उनके लिए खिन्नता की वजह बनता है, के इर्दगिर्द घूमती है।
हिंदी चैनल जिंदगी पर ‘हमसफर’ और ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे धारावाहिकों के बाद ‘बेहद’ फवाद का एक अन्य कीर्तिमान है। पहली हिंदी फिल्म ‘खूबसूरत’ व धारावाहिकों की वजह से फवाद को बॉलीवुड में ढेरों प्रशंसक मिल गए हैं।