मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार विश्व चैम्पियन बना वहीं, दर्शकों ने भी बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूदगी दर्ज कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम किया।
इस खिताबी मुकाबले को देखने के लिए 93,013 लोग एमसीजी पहुंचे। इससे पूर्व इसी मैदान पर 15 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 91,112 प्रशंसक क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे।
एकदिवसीय प्रारूप में हालांकि दर्शकों की सबसे बड़ी उपस्थिति इससे पहले विश्व कप-1992 में इसी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में दर्ज की गई थी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए उस मुकाबले को देखने के लिए 87,182 लोग एमसीजी पहुंचे थे।