सपोरो (जापान), 19 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी की शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर फान केशिन का कहना है कि वह आगामी एशियाई शीतकालीन खेलों में महिलाओं की 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को एशियाई खेलों के लिए चीन की टीम के लांच समारोह में राष्ट्रीय शॉट ट्रैक टीम शामिल रही।
सोचि शीतकालीन खेलों-2014 में महिलाओं की 500 मीटर शॉट ट्रैक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली फान ने कहा, “मैं पिछले एशियाई खेलों से अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं।”
फान ने कहा, “पिछली बार मैंने 500 मीटर प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता था और रिले रेस में हमने जीत हासिल की थी।”
सोचि शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में फान स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई और वह 500 मीटर शॉट ट्रैक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक विजेता रहीं। उनकी हमवतन ली जिआनरोउ ने इस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
विश्व चैम्पियनशिप-2016 में 500 मीटर शॉट ट्रैक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली फान ने कहा, “सोचि शीतकालीन खेलों को तीन साल हो चुके हैं। इसमें स्वर्ण न जीत पाने का खेद नहीं है, बल्कि यह तो मेरे लिए एक सीख है।”
फान ने कहा कि उन्होंने काफी समय पहले ही ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखा था और सोचि में इस जीत से चूक जाने पर उन्हें यह अहसास हुआ कि अभी और परिश्रम करना बाकी है। वह निश्चित तौर पर 2018 प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं।
एशियाई शीतकालीन खेलों के आठवें संस्करण का आयोजन रविवार से हो रहा है और इसका समापन 26 फरवरी को होगा।