मोंटेवीडियो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के रूस के हर खिलाड़ी को संबंधित खेल के अंतर्राष्ट्रीय महासंघ द्वारा जांच करने के बाद ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने देने की मंजूरी देने के फैसले का अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) के अध्यक्ष जूलिओ सेजर माग्लिओने ने स्वागात किया है।
उन्होंने आईओसी के इस फैसले पर खुशी भी जाहिर की है।
स्थानीय अखबार अल ऑब्र्जबाडोर ने बुधवार को जूलिओ के हवाले से लिखा है, “मैं आईओसी के रूस के एथलिटों को बिना डोपिंग मामले के ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने देने के फैसले से खुश हूं। मैं इसका पूरी तरह समर्थन करता हूं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जूलिओ जोकि उरुग्वे ओलम्पिक समिति (सीओयू) के अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि, “साफ-सुथरे खिलाड़ी चाहे वह किसी भी देश के हों, उन्हें पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलिम्पक में आना चाहिए।”