जेरूसलम, 30 जून (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के एक युवा ने वेस्ट बैंक में यहूदी आबादकारों के इलाके में इजरायल की 13 वर्षीय किशोरी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इजरायली सुरक्षाकर्मियों की गोली से युवा फिलिस्तीनी की भी मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबकि, लड़की की अस्पताल में मौत हो गई।
हमलावर हेब्रान शहर के पास किरयात अराबा के आसपास की सुरक्षा बाड़ लांघकर यहूदी बस्ती में घुसा और लड़की पर चाकू से हमला किया।
एक अधिकारी ने बताया, “इलाके में घुसपैठ करने के बाद आतंकवादी एक घर में घुसा और शयनकक्ष में सो रही एक किशोरी पर चाकू से हमला किया।”
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किशोरी को गंभीर चोटें आईं। उसकी बाद में जेरूशलम अस्पताल में मौत हो गई।