Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फिल्म उद्योग को पसंद आई ‘धनक’ | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » मनोरंजन » फिल्म उद्योग को पसंद आई ‘धनक’

फिल्म उद्योग को पसंद आई ‘धनक’

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। फिल्म उद्योग से कई हस्तियों ने नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘धनक’ की स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाई और इस फिल्म के लिए अपना समर्थन दिया।

विवेक ओबराय ने कहा, “मुझे बच्चों से प्यार है और मुझे हमेशा से बच्चों की फिल्मों से अधिक प्यार रहा है। हम सभी बहुत गौरवान्वित हैं कि इस फिल्म को बर्लिन में ग्रांड प्रिक्स मिला। यह किसी भी फिल्म निर्माता के लिए काफी अहम है।

उन्होंने कहा, “माजिद माजिदी मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। ‘धनक’ मुझे ‘बच्चों का स्वर्ग’ फिल्म की याद दिलाता है। यह एक बेहतरीन फिल्म है।”

विवेक ने नागेश की सारी फिल्मों की सराहना की और कहा, “मैंने इस फिल्म के बारे में काफी सूना है। इसने काफी त्योहारों की यात्रा की है। मैंने हाल ही में ‘लक्ष्मी’ फिल्म देखी। इसमें उन्होंने निर्देशक ही नहीं, एक अभिनेता के रूप में भी कमाल का काम किया है।”

वहीं, गायिका सुनिधि चौहान ने कहा, “यह फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।”

अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई, संध्या मृदुल, तनिशा चटर्जी, मावरा होकेन, उषा जाधव के साथ-साथ कइयों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया।

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा, “धनक बेहद खूबसूरत फिल्म है। मैं नागेश को लंबे समय से जानती हूं। मैंने हमेशा से उसकी फिल्मों की कहानियों के लिए सराहना की है। ऐसी कहानी जो हमें साथ की पहचान करा सके, ऐसी कहानी जो हमारे अंदर खुशियां भरती हो।”

फिल्म की कहानी में एक बहन और उसके नेत्रहीन भाई के बीच प्यारे बंधन को दर्शाया गया है। भाई को ²ष्टि दिलाने के प्रयासों के लिए बहन काफी मशक्कत करती है।

अभिनेत्री भूमि पेदनेकर ने भी इस फिल्म की कहानी को सराहा और इसे देखने की उत्सुकता दिखाई। उन्होंने फिल्म की टीम को उनके काम के लिए सराहा।

अभिनेत्री श्रीया सरन, एक गैर सरकारी संगठन की मालकिन हैं। वह नेत्रहीन बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने कहा, “मैं नागेश की बहुत बड़ी फैन हूं। उनकी कहानियां लोगों के दिल को छूती हैं और लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहती हैं। मैं ‘धनक’ देखने को उत्सुक हूं।”

यह फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है।

फिल्म उद्योग को पसंद आई ‘धनक’ Reviewed by on . मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। फिल्म उद्योग से कई हस्तियों ने नागेश कुकुनूर की फिल्म 'धनक' की स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाई और इस फिल्म के लिए अपना समर्थन दिया।विवेक ओबराय मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। फिल्म उद्योग से कई हस्तियों ने नागेश कुकुनूर की फिल्म 'धनक' की स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाई और इस फिल्म के लिए अपना समर्थन दिया।विवेक ओबराय Rating:
scroll to top