चेन्नई, 30 मई (आईएएनएस)। तमिल हॉरर फिल्म ‘डिमोंट कॉलोनी’ ने तमिलनाडू में रिलीज के पहले सप्ताह में ही लगभग छह करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अभिनेता अरुलनिधि मुख्य भूमिका में हैं।
व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ने शुरुआत में ही अच्छी कमाई की है। अपने पहले सप्ताह में ही इसने लगभग छह करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह पहले से ही हिट हो चुकी है।”
फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय गनानामुथ्थू ने किया है।
तेलुगू और कन्नड़ फिल्म जगत के निर्माताओं ने इस फिल्म के रीमेक के लिए चर्चा का दौर भी शुरू कर दिया है।