ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 20 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी फिल सिमंस को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया जाएगा। सिमंस विश्व कप के बाद टीम की कमान सम्भालेंगे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक सिमंस की नियुक्ति की पुष्टि हो चुकी है। वह अगले महीने सम्पन्न होने वाले विश्व कप के बाद कोच पद सम्भाल लेंगे।
कैरेबियाई बोर्ड ने इस पद के लिए सात उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया था। 51 साल के सिमंस आयरलैंड टीम के कोच हैं और उनकी देखरेख में ही आयरिश टीम ने बीते दिनों विश्व कप में वेस्टइंडीज को पटखनी दी थी।
सिमंस आठ साल से आयरिश टीम के कोच हैं। दिसम्बर, 2013 में उनका करार समाप्त हो गया था लेकिन उन्होंने आयरिश बोर्ड के साथ दो साल का और करार कर लिया।
त्रिनिदाद के निवासी सिमंस इससे पहले जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं। वह ओटिस गिब्सन द्वारा खाली किए गए पद को भरेंगे।
गिब्सन ने बीते साल अगस्त में इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से सहायक कोच स्टुअर्ट विलियम्स, टीम प्रबंधक रिची रिचर्ड्सन और गेंदबाजी कोच कर्टले एम्ब्रोस टीम का कामकाज देख रहे हैं।
सिमंस ने एक खिलाड़ी के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 एकदिवसीय मैच खेले हैं। एकदिवसीय मैचों में वह 3675 रन बनाने के अलावा 83 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 1999 में उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था।