रियो डी जनेरियो, 28 मई (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ ने कहा है कि ब्राजील फीफा रिश्वत मामले में स्विस और अमेरिकी अधिकारियों के जांच में सहयोग देने को तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी अनुरोध पर स्विस अधिकारियों ने बुधवार को ठगी, रुपये के लेन-देन में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंग के आरोपी फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में ब्राजील फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष जोस मारिया मारिन भी शामिल हैं, जिनका कार्यकाल इसी वर्ष अप्रैल में समाप्त हो गया।
रोसेफ ने बुधवार को मेक्सिको की आधिकारिक यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा, “मेरे मानना है कि इस मामले में हर तरह की जांच बेहद महत्वपूर्ण है। इससे फुटबाल में पेशवराना रवैये को बढ़ावा मिलेगा। मुझे इससे ब्राजील में फुटबाल को किसी तरह का नुकसान नजर नहीं आता। इससे सिर्फ फायदा ही पहुंचेगा।”
रोसेफ ने हालांकि यह भी बताया कि उन्हें अब तक जांच में सहयोग के लिए किसी तरह का अनुरोध नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, “अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय और न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत हम जरूरत पड़ने पर जांच में प्रक्रियानुसार सहयोग के लिए तैयार हैं।”
स्विट्जरलैंड में फीफा के अध्यक्ष पद के लिए अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे अधिकारियों को एक होटल से गिरफ्तार किया, जिनमें जेफ्री वेब, एडुआडरे ली, जुलियो रोचा, कोस्तास टक्कास, राफेल इस्वीवेल और यूजेनी फिगुएरेडो शामिल हैं।
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जिन 14 अधिकारियों को आरोपित किया गया है उनमें फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर शामिल नहीं हैं।
अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने अमेरिकी कार्रवाई की सराहना की है।
अर्जेटीनी रेडियो चैनल ला रेड ने माराडोना के हवाले से कहा, “वे मुझे पागल कहते थे, लेकिन आज के दिन का शुक्रिया कि सच सामने आ गया। मुझे मजा आ रहा है।”