पेरिस, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 मुकाबले के पहले चरण में एडिंसन कावानी के गोल की बदौलत फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने इंग्लिश क्लब चेल्सी को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेल्सी के डिफेंडर बार्निस्लाव इवानोविक ने 36वें मिनट में मैच का पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन 54वें मिनट में कावानी ने हेडर के जरिए शानदार गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
मैच के 80वें मिनट में कावानी को गोल का एक और मौका मिला लेकिन गेंद गोलपोस्ट के बगल से मैदान से बाहर चली गई।
चेल्सी के गोलकीपर थिबाउट कुटरेइस का प्रदर्शन ने इस मैच में अच्छा रहा और उन्होंने अपनी टीम के लिए कई शानदार गोल बचाए।