लॉस एंजेलिस, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री जॉडी स्वीटिन ‘फुल हाउस’ और ‘फुलर हाउस’ के कलाकारों को पिछले 31 वर्षो से जानती है। वह उन्हें अपने परिवार जैसा मानती हैं।
स्वीटिन ने ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, “मेरा मतलब है ऐसे भी लोग हैं ज्निहें मैं चार या पांच साल की उम्र से जानती हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें शब्दों में पिरोना मेरे लिए मुश्किल है।”