मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने फतेहगढ़ न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में फेवी क्विक कंपनी के विज्ञापन पर परिवाद दर्ज कराया है।
हिजाम के जिलाध्यक्ष ने मुंबई की कंपनी फेवी क्विक के चेयरमैन के खिलाफ दर्ज कराए गए परिवाद में कहा है कि वह अपने साथियों के साथ टीवी देख रहे थे, तभी उसमें फेवी क्विक कंपनी का विज्ञापन आया, जिसमें भारतीय सेना का जवान पाकिस्तानी सेना के जवान के जूते के सोल को चिपकाने के बाद फीते बांध रहा है। हिजाम का दावा है इससे उनकी ही नहीं, बल्कि सभी भारतीय जवानों की भावनाएं आहत हुई हैं।