भुवनेश्वर, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में फ्रांस के उच्चाधिकारी अलेक्जेंडर जिगलर की अगुआई में फ्रांस के उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने फ्रांस की कंपनियों से राज्य में निवेश की गुजारिश की और भुवनेश्वर में 11 से 15 नवंबर तक होने वाले दूसरे ‘मेक इन ओडिशा कॉनक्लेव’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
फ्रांस के उच्चाधिकारी ने ट्वीट किया, “ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा है। तेजी से बढ़ते इस राज्य में हम अपनी पहुंच का किस तरह से विस्तार करें, इसे लेकर काफी व्यवहारिक बातचीत हुई।”
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ओडिशा में वित्तीय निवेश का सही वातावरण है, इसलिए फ्रांस इस राज्य के साथ अपने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि फ्रांस ने होटल, स्टील, इलेक्ट्रिक अप्लाएंसेज, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में निवेश का इरादा जताया है।