पेरिस, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस में एक रेस्तरां ने दो मुसलमान महिलाओं को खाना परोसने से इनकार कर दिया। इस पर काफी नाराजगी जताई जा रही है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रेस्तरां के एक प्रबंधक को हिजाब पहनी हुई दो मुसलमान महिलाओं से सभी मुसलमानों को आतंकवादी कहते देखा जा रहा है।
यह घटना शनिवार को ले सेनाकल रेस्तरां में हुई। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद रेस्तरां ने बाहर खड़ी नाराज भीड़ से माफी मांगी।
सरकार में मंत्री लारेंस रोसिगनोल ने कहा कि उन्होंने सरकार की नस्लवाद विरोधी शाखा ‘डिल्सरा’ से इस मामले में जांच करने को कहा है। उन्होंने इस व्यवहार को असहनीय बताया।