ऐनी ने एक बयान कहा, “हम अब ऐसे किसी भी मानवीय हालात और कठिन परिस्थितियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जिनका सामना शरणार्थियों को करना पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “इस समय जो मानवीय और स्वास्थ्य परिस्थितियां हैं, वे अब और बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। यह समय है कि अब हम इसके बारे में अधिक ध्यान दें।”
उन्होंने कहा कि शहर के सेवा विभाग के अधिकारी राजधानी पेरिस के उत्तर में एक शिविर का निर्माण करने के लिए जगह ढूंढ रहे हैं।
गौरतलब है कि फ्रांस ने अगले दो वर्षो में 30,000 शरणार्थियों को देश में पनाह देने की प्रतिबद्धता जताई है।